डॉ दिलीप गुप्ता और डॉ आरपी शुक्ल बनें गोरक्ष प्रान्त के प्रथम विकास रत्न
गोरखपुर
भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त की प्रान्तीय कार्यशाला सम्पन्न
गोरखपुर। भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त की एक दिवसीय कार्यशाला शहर स्थित एक होटल में रविवार को प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। गोरक्ष प्रान्त के अन्तर्गत आने वाली सभी दस शाखाओं का परिचय प्राप्त किया गया। कार्यशाला में भारत विकास परिषद को एक लाख रुपए का सहयोग करके डॉ दिलीप गुप्ता गोरक्ष प्रान्त के प्रथम विकास रत्न बनें तथा एक लाख का सहयोग करके डॉ आरपी शुक्ल भी विकास रत्न बनें हैं। साथ ही डॉ राजेश बरनवाल, डॉ श्वेता सिंह, नितिन बरनवाल ग्यारह हजार का सहयोग करके विकास मित्र बनें हैं। अतिथियों ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद एक विशिष्ट सामाजिक संगठन है,जिसमें समाज के प्रबुद्ध,साधन सम्पन्न एवं प्रभाव शाली वर्ग को संगठित कर भारत के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया जाता है। कहा कि हमें स्वयं के उदाहरण से भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्यक्तित्व विकास,आत्मिक विकास, बौद्धिक विकास एवं मानसिक विकास का कार्य करना है। सतयुग का निर्माण कलयुग से ही प्रारम्भ होगा, इसलिए भारत विकास परिषद को समाज को संगठित कर भारत को पुनः विश्वगुरु के स्थान पर सुशोभित करना है। कहा कि शाखा, प्रांत, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर परिषद के विभिन्न प्रकल्पों का क्रियान्वयन करते हुए समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कारों के सरंक्षण के लिए जागृत कर राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर करना है व सम्पर्क के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध व समर्थ वर्ग को परिषद परिवार से जोड़ कर राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पण भाव से सेवायें देनें के लिए प्रेरित कर तैयार करना है। कार्यशाला को भारत भूषण जुनेजा, नवीन श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, निशा जायसवाल, प्रवीण पटेल, आरपी शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव डॉ दम्पति कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर विनय कुमार पाण्डेय, डॉ डीके गुप्ता, सतीश राय, अंकित मोदी, डॉ श्वेता सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश त्रिपाठी, मनोज शर्मा, शिवा त्रिपाठी, सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, कृष्णा प्रजापति, प्रमोद त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।