रोटरी यूफोरिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और डॉक्टरों को किया सम्मानित

गोरखपुर

गोरखपुर। नैशनल डॉक्टर्ज़ डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर सोमवार को रोटरी यूफोरिया द्वारा शहर के कुछ प्रतिष्ठित डॉक्टर्ज़ एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया। रोटरी यूफोरिया के लोगों ने डॉक्टर के क्लिनिक एवं ऑफिस पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें मोमेंटो और पौधें भेट किया गया। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में नीलम दीक्षित, डॉ अनुपमा भगत, डॉ विनीता ओझा, डॉ तरुषि गुलाटी, डॉ कृति, डॉ आकांक्षा गुप्ता, डॉ राधिका, डॉ पारुल गुप्ता, डॉ मीता अग्रवाल, डॉ शालिनी करमचंदनी को शामिल थे। तो वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में मोहित अग्रवाल और सर्वेश बरनवाल को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, सचिव मोनिका जालान, कोषाध्यक्ष रुचि केडिया, स्नेहा मौजूद आदि शामिल रहे।

Related Articles