21 से तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन

गोरखपुर

गोरखपुर। साहित्य कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत चैत्र शुक्ल एक नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन *आदि पर्व* के नाम से *21 22 एवं 23 मार्च 2023* को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अनुरूप होंगे। सांस्कृतिक महाकुंभ में स्थानीय कलाकारों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह बातें गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक अनूप अग्रवाल, प्रेम नाथ व सुधा मोदी ने रविवार को प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कही।

महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च दिन मंगलवार को टाउनहाल मैदान से दोपहर 3:00 बजे से लोकमंगल कामना यात्रा निकाली जाएगी। किया यात्रा अग्रसेन तिराहा , बैंक रोड, विजय चौराहा, सिनेमा रोड, गणेश चौराहा, इंदिरा बल विहार, कचहरी चौराहा होते हुए वापस टाउन हाल मैदान में आकर समाप्त हो जाएगी। शाम 6.04 संस्कार भारती से जुड़े समस्त कला साधकों द्वारा डूबते सूर्य को आर्ग दिया जाएगा ।

इस यात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी, रामा दल, लोक कलाकार का नृत्य दल एवं सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम संयोजक अनूप अग्रवाल ने बताया की 22 मार्च दिन बुधवार को नववर्ष के प्रथम दिवस पर सुबह 5 बजे सूरजकुंड धाम सरोवर पर कला साधको द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन टाउन हॉल स्थित मुख्य मंच पर किया गया है इसी दिन शाम 6:00 बजे से सरायकेला झारखंड के लोक कलाकार छाऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। जबकि ब्लमिंग फ्लावर एकेडमी के कलाकार करमा व ढिडिया लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपने गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

सुधा मोदी व प्रेम नाथ ने बताया कि 23 मार्च को टाउन हॉल के मुख्य मंच पर शाम 6:00 बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम के भजन, लोकगीतों की प्रतुति होगी। शामिल होने वाले कलाकारों भजन सम्राट नंदू मिश्रा, प्रतिमा श्रीवास्तव एवं टीम, हनुमत संगीत आश्रम, यामिनी कल्चरल, नवसृजन डांस एकेडमी, पवन पंछी एवं साथी बिट्टू, पिंटू प्रीतम, स्मृति दत्ता, रेंपस स्कूल आदि टीम अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles