शतरंज प्रतियोगिता में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रगति और कनिष्क श्री

गोरखपुर

बलिया में होने वाले गोरखपुर जनपदीय अंडर 15 शतरंज टीम चयनित

गोरखपुर। गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय अंडर 11 और जपनदीय 15 शतरंज टीम का चयन विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 7 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। कुल चार चक्रों में रैपिड आधार खेले गए मैच में ओपेन वर्ग में नौ वर्षीय आर्यांश ने अपने सभी मैच जीतकर 4 अंक बनाकर टीम में अपना चयन पक्का कर लिया। वहीं तीन अंक बनाने पर आर्यन सरन का भी चयन जनपदीय टीम के लिए हुआ। बालिका वर्ग में प्रगति और कनिष्का श्री का चयन हुआ। गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अंडर 15 ओपेन व बालिका वर्ग में चयनित दो-दो खिलाड़ी आगामी 10 जुलाई से 12 जुलाई तक बलिया के सनबीम स्कूल में आयोजित यूपी स्टेट अंडर 15 फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पेशल इंट्री के तहत बालिका वर्ग में स्वास्तिका श्रीवास्तव, ओपेन वर्ग में श्रेर्यांश श्रीवास्तव भी प्रतिभाग करेंगे।
वहीं आयोजित एक दिवसीय अंडर 11 प्रतियोगिता में चार चक्रों के मैच में चार अंक बनाकर आर्यन विजेता बने बेहतर टाइब्रेक के आधार पर सम्यक सिंह दूसरे व शिवांश चौरसिया तीसरे स्थान पर रहे। 2.5 अंक बनाकर नमन सिंह चौथे, शान्वी सिंह पांचवे, दो अंक बनाकर राजवीर छठवें, तुषिता तेजस्वी सातवें, मारूती नंदन आठवें, अमय मौर्या नौवें और कनिष्क हरि दसवें और सात्विक सिंह ग्यारहवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कनक हरि अग्रवाल, डॉ. सुरेश सिंह ने शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य निर्णायक नितेश श्रीवास्तव और उपमुख्य निर्णायक अमितेश आनंद रहे।

Related Articles