खाटू दरबार में भजनों पर झूमे श्याम भक्त
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री श्याम मण्डल न्यास द्वारा श्री श्याम मन्दिर स्थापना दिवस मनाया गया।
रेती चौक स्थित कालीबाड़ी श्री श्याम मन्दिर स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ भजनों के बीच श्याम भक्त झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत प्रज्वलित से हुई। सबसे पहले संस्था के कोषाध्यक्ष सुधीर टिबड़ेवाल ने सपरिवार ज्योत प्रज्वलित करके की। इसके बाद शुरू हुई भजनों का सिलसिला। जो शाम साढ़े सात बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा और भक्त भजनों पर झूमते रहे। भजन गायिका कोमल तिवारी ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कोमल तिवारी ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू की। इसके बाद हनुमान जी, देवी गीत के खाटू श्याम के अनेक भजन प्रस्तुत किए। भजनों पर श्याम भक्त झूमते रहे। देर रात महाआरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अध्यक्ष विकास केजरीवाल ने बताया की आज संस्था द्वारा कालीबाड़ी स्थित श्री श्याम मन्दिर की स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।
भजन संध्या में कानपुर से आई सुप्रसिध्द भजन गायिका कोमल तिवारी ने अपने भजनों की गंगा बहाई।
बाबा श्याम की मन्दिर स्थापना दिवस हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया एव कार्यक्रम मे आये भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
संरक्षक निर्मल जालान ने बताया कि श्री श्याम मन्दिर कालीबाड़ी स्थापना दिवस उत्सव कार्यक्रम विगत 25 वर्षों से मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुधीर टिबरेवाल, सचिव किशन गोयनका, उपाध्यक्ष कुंज बिहारी पोद्दार, सज्जन जालान, संतोष अग्रवाल, जे पी टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश जलान, वेद प्रकाश अग्रवाल, राजेंदर् अग्रवाल (पतंजलि, ) भरत जलान, राजेंदर् अग्रवाल PR, महेश गर्ग, पवन टिबड़ेवाल, शिव कुमार सर्राफ, देवकी नन्दन अग्रवाल, महेश बथवाल, राजीव कनोडिया समेत बड़ी संख्या में श्यामभक्त उपास्थि रहे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर जगनानी ने दी।