संगीत प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए कलाकार
गोरखपुर
गोरखपुर। संगीत प्रतियोगिता रविवार को बैंक रोड स्थित मनीषा संगीत महाविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न कलाओं से संबंधित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कई घंटे तक चली इस संगीत प्रतियोगिता में कत्थक, गायन, गिटार, तबला, हारमुनियम, कैसियो, बासुरी, ढोलक आदि कलाओं को प्रदर्शित किया गया।जजेज की भूमिका में प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना रानी तथा इलाहाबाद से आए प्रशिक्षकों की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद थे।