“नई दिशा फाउंडेशन” ने कराया एक गरीब कन्या का विवाह
गोरखपुर
कन्यादान के बराबर कोई दान नहीं : सुधा मोदी
गोरखपुर। नई दिशा फाउंडेशन द्वारा बुधवार को एक गरीब कन्या का विवाह कराया गया। संरक्षक सुधा मोदी के संयोजक में आर्य नगर स्थित अग्रवाल अतिथि भवन में एक जरूरतमंद कन्या जिसके मां-बाप का भी स्वर्गवास हो गए हैं का विवाह कराया। विवाह हिंदू रीति रिवाज से सात फेरो के साथ विधिवत किया गया। फाउंडेशन द्वारा लड़की के विवाह में आवश्यक सामान जैसे फ्रिज, टीवी, पलंग पंखा, गद्दा, साड़ियों, सूट, चादर परदा आदि जरूरत के सभी वस्तु उपहार स्वरूप दिया गया।कन्यादान फाउंडेशन की सदस्य मीना केडिया ने किया। वधू जानकी का विवाह धर्मवीर नामक शख्स के साथ किया गया।
सुधा मोदी ने कहा कि हमारा यें मुहीम अनवरत चलता रहता है। कन्यादान के बराबर कोई दान नहीं है। समाज के हर आदमी को इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।
इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, मंजू अग्रवाल रश्मि बंका रश्मि अग्रवाल, संजय तिबड़ेवाल, सरदार जसपाल सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, सोनिका खरवार, आशीष रुंगटा, दीप अग्रवाल, अशोक मोदी, विजय मोदी, समीक्षक रामानी, बृजेश कुमार मिश्रा, समरेंदु सिंह, कुलदीप पांडेय, विक्रमादित्य, प्रीति श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।