रक्तदान शिविर में 64 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
गोरखपुर
गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 64 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। महादान के संस्थापक पीडीआरआर रोट० साहिल भटेजा जी की स्मृति में रोटरी क्लब गोरखपुर, गोरखपुर मिडटाउन, गोरखपुर युगल, यूफ़ोरिया गोरखपुर, रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर युवा, गोरखपुर, गोरखपुर वॉरियर्स, एमजीपीजी गोरखपुर, यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रक्तवीर युवा के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आज 19 मार्च दिन रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीपीजी हॉस्टल, फ़ातिमा हॉस्पिटल ब्लड बैंक, एवं गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में सुबह 10:00 बजे मुख्य अतिथि रो मंकेश्वर पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि जसपाल सिंह जी, असिस्टेंट गवर्नर अनुराग अग्रवाल, रोटरी क्लब गोरखपुर अध्यक्ष आर पी शुक्ला, रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन अध्यक्ष रो बाल कृष्ण अग्रवाल, सचिव रो गौरव अग्रवाल , रोटरी क्लब युगल अध्यक्ष रो आर पी श्रीवास्तव, सचिव रो अनुपम जैन, रोटरी क्लब यूफ़ोरिया अध्यक्ष रो स्वाति पोद्दार, रो राज कुमार बथवाल, रो शालिनी अग्रवाल डीआरआरई हर्ष श्रीवास्तव, डीआरएस रोट रत्नेश कुमार तिवारी, जेडआरआर उत्सव पोद्दार व सदस्यों द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर शुभारंभ करने के कुछ घंटे बाद ही दो जरूरतमंद को ब्लड ग्रुप ए निगेटिव और ओ पॉजिटिव की आवश्यकता की पूर्ति हो गई। जिले की एक गर्भवती महिला मेडिकल कॉलेज निकट निजी अस्पताल में भर्ती है जिसे ए निगेटिव रक्त की रात से ही जरूरत थी जिसके लिए उसके परिजन रक्त की तलाश में जुटे थे। मंकेश्वर पांडेय ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है। 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, वह आसानी से रक्तदान कर सकता है। एक यूनिट रक्त कम से कम तीन लोगों की जान बचाने के लिए सहायक सिद्ध होता है। रक्तदान को महादान इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नहीं है।रक्त की कमी केवल रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। आर पी शुक्ला ने बताया की भारत में रक्त की कमी एक बहुत बड़ी समस्या है, केवल जागरूकता की कमी और सबसे बढ़कर, बहुत सारी भ्रांतियां। सिए गौरव अग्रवाल ने बताया की कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। शायं 4 बजे तक ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के अखरी दिन 64 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। ब्लड डोनेशन संयोजक शिवांभुज पटेल, विरेंद्र त्रिपाठी, हर्ष गौड़, श्वेता गौर ने समस्त रक्तदाता एवं आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवा, महिला, पुरूष को भविष्य में स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, महंत शिवराम दास, आयुष अग्रवाल, दीपक, सम्भु शर्मा, जितेंद्र, रोशनी पाल,वैभव गुप्ता, भास्कर मिश्रा, स्नेह सिंह, प्रशांत अग्निहोत्री , तोषी, आयुष अग्रवाल, गौरव सिंह, अजीत सिंह, अकरम ख़ान, विजयालक्ष्मी, शिवेंद्र सिंह, विमल सिंह, सूर्या सिंह, संजय कुमार, रवि गोस्वामी, सचिन गुप्ता,साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।