पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ अवश्य है लगाना: प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर
गोरखपुर। एक नई आशा द्वारा पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्प लेते हुए संस्था के सदस्यों ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को वृहद पौधा रोपण किया गया। जिसके अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में रंग बिरंगे तरह-तरह के फूलों का पौधारोपण का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन एवं विशिष्ट तिथि व्यापार कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन जिन्होंने तरह-तरह के गुड़हल रंग-बिरंगे गुलाब गंदे के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के विवेकानंद पार्क में 100 से भी ज़्यादा गुड़हल गुलाब इत्यादि के पौधे लगाए गए।
कुलपति महोदया ने एक नई आशा के इस अभियान की अत्यंत प्रशंसा की एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता का आश्वासन दिया । विश्वविद्यालय में सैकड़ों पेड़ लगाने से वहाँ आने वाले सभी छात्रों को शुद्ध हवा प्राप्त होगी एवं प्रदूषण भी कम होगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी मालियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, नमामि अग्रवाल, कनक हरी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, कनिष्क हरि, श्वेता बथवाल,अचिन्त्य लाहिड़ी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।विश्वविद्यालय परिवार से इंजीनियर शशांक, प्रोफेसर आमोद राय,एवं संपत्ति विभाग का विशेष योगदान रहा।