महिला सर्वोदय मंडल ने किया पौधारोपण, लगाए नीम, जामुन, आम, लीची और अमरूद के पेड़

गोरखपुर

महिला सर्वोदय मंडल द्वारा स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, आदर्श विद्यालय आदि विद्यालयों में किया गया पौधरोपण 

गोरखपुर। महिला सर्वोदय मंडल द्वारा पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। सर्वोदय मंडल द्वारा रविवार को स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, आदर्श विद्यालय, गोरखनाथ में पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम, जामुन, आम, लीची, अमरूद आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए।

अध्यक्ष शालिनी करमचंदानी व सचिव निक्की रानी की अगुवाई में सर्वोदय मंडल की ओर से “पेङ लगाओ, पर्यावरण बचाओं” की सोच के साथ विभिन्न प्रकार के पेङ जैसे नीम, जामुन, आम, लीची, अमरूद आदि के पौधे कई विद्यालयों में लगाए।

इस अवसर पर मीरा करमचंदानी, रीता अग्रवाल, सोनिया गुप्ता, हेमा वलानी, नीलू वलानी आदि सखियां मौजूद रही।

Related Articles