शिव राष्ट्र सेना द्वारा किया गया पौधा वितरण
गोरखपुर
गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना द्वारा पौधा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ज़िला चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे एव विशिष्ठ अतिथि नोडल अधिकारी प्रशांत अस्थाना ने उपस्थित होकर समस्त सम्मानित जनता को पौधा भंडारा के तौर पर पौधा वितरण किया।
शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन इस पौधा भंडारे के कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देस्य ये है कि जो लोग पेड़ ख़रीदने को सोचते है लेकिन समय के अभाव को देखते हुए ना ख़रीद पाते है ना लगा पाते है इसी को देखते हुए यह पौधा वितरण का आयोजन किया गया। जिससे की सभी जनता को निःशुल्क पौधा मिल सके और जहां वो लगे उसका संरक्षण मिल सके ऐसे में आज जनता का भरपूर सहयोग मिला और जनता से लेकर बुजुर्गों और बच्चो ने भी पौधा भंडारे का हिस्सा बनकर पौधा लिया और उसका संरक्षण करने कि भी संकल्प लिया। आगे भी शिव राष्ट्र सेना ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी।
पौधा वितरण में महिला प्रमुख रिया रितेश आल्हा, स्वाति शुक्ला, रेशम जैन, वशुंधरा, सुमन, अमन गुप्ता, विमलेश शुक्ला, सौरभ वर्मा, राज जयसवाल, रितिक, अभिषेक, राकेश, अमन, विशाल, सनी, सूरज आदि लोग उपस्थित थे।