पुरस्कृत होते ही खिल उठे एसएस अकैडमी के छात्रों के चेहरे
पाठशाला
सम्मानित हुए एसएस अकैडमी के छात्र, सम्मान पाने के बाद बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस अकैडमी में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल कक्षा 1से 8 के बच्चों का घोषित किया गया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को निदेशक कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। सम्मान पाने के बाद बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
2022- 23 की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने प्रस्तुत की।
बच्चों में पुरस्कृत होने वाले क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय कक्षा 1 से अभिनव अग्रवाल, सौम्या गुप्ता, अविरल यादव। 2 से नियति चौरसिया, पूजा गुप्ता, प्रबल शुक्ला। कक्षा 3 से रियांश शर्मा, इशिता गुप्ता, विनायक गुप्ता। क्लास 4 से श्रेष्ठ अग्रवाल, कैरव अग्रवाल एवं कौस्तुभ मिश्रा, लक्ष्य मिश्रा। क्लास 5 से अर्नव गोयल, कनिष्का श्री अग्रवाल, मानसी झा। क्लास 6 आर्यन कुमार उपाध्याय, सिद्धार्थ गुप्ता, अग्रिमा गुप्ता। क्लास 7 से सांवी गुप्ता, रुद्रआदित्य कृष्णन पटवा, अस्मिता मिश्रा क्लास 8 से प्रियांशु मिश्रा, रुद्रांश गोयल, ओजस्वी गुप्ता पुरस्कृत हुए।
निदेशक कनक हरि अग्रवाल ने सभी पुरस्कृत बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।