छात्राओं ने प्रतियोगिता के माध्यम से ‘स्तनपान के महत्व’ का दिया संदेश
गोरखपुर
‘स्तनपान सप्ताह समारोह’ के तृतीय दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता
गोरखपुर। महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज रामदत्तपुर में ‘स्तनपान सप्ताह समारोह’ के तृतीय दिवस की श्रृंखला में 03/08/2024 को छात्राओं ने ‘स्लोगन प्रतियोगिता’ के माध्यम से स्तनपान के महत्व पर संदेश दिया। कार्यक्रम आयोजिका डॉ. ममता श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व भर में मनाए जाने वाले ‘स्तनपान सप्ताह समारोह’ विशेष महत्व रखता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जहां एक ओर यह विभिन्न बीमारियों से दूर रखता है वहीं दूसरी ओर शिशु में भी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर तमाम बीमारियों से होने वाली हानियों से बचाता है। स्तनपान कराने वाली माताओं को समुचित आहार लेने की आवश्यकता होती है। उनका खानपान उच्च पोषक तत्वों से युक्त होना चाहिए। उक्त तथ्यों को स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने संदेश दिया।प्रथम स्थान इकरा रिजवान तृतीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान इल्तिशा प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान काशिफा सैफ पंचम सेमेस्टर का रहा। निर्णायक मंडल में डॉ. अनुभा मिश्रा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, सुश्री सिमरन शर्मा की उपस्थिति रही।