डॉ. रामदरश त्रिपाठी स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

गोरखपुर

पत्रकार डॉ. रामदरश त्रिपाठी की मनाई गई पुण्यतिथि

  • मुख्य अतिथि दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्रीमती पूनम टंडन
  • विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
  • अध्यक्षता प्रो. अनंत मिश्र ने की 

डॉ. रामदरश त्रिपाठी की स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

  • डॉ. चक्रपाणि पांडे को चिकित्सा सेवा सम्मान
  • समाज सेवा के लिए श्रीमती पूनम सिंह
  • खेल के क्षेत्र से सुश्री अंशु तोमर
  • साहित्य की विधा से डॉ. कलीम कैसर
  • सांस्कृतिक क्षेत्र में वरिष्ठ संगीतकार रानू जॉनसन

वक्ताओं ने कहा- डॉ. त्रिपाठी ने पत्रकारिता में उच्च आदर्श किया स्थापित 

गोरखपुर l पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. रामदरश त्रिपाठी की पुण्यतिथि मंगलवार को विविध आयोजनों के साथ मनाई गई l सायं काल होटल प्रगति इन में भव्य आयोजन के बीच विशिष्ट क्षेत्र की पांच विभूतियों को डॉक्टर रामदरस त्रिपाठी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया l समारोह की मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर श्रीमती पूनम टंडन ने चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर चक्रपाणि पांडे को चिकित्सा सेवा सम्मान से नवाजा l समाज सेवा के लिए श्रीमती पूनम सिंह तो खेल के क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुश्री अंशु तोमर को सम्मानित किया गया l साहित्य की विधा से डॉक्टर कलीम कैसर को साहित्य सेवा सम्मान और सांस्कृतिक क्षेत्र में वरिष्ठ संगीतकार रानू जॉनसन को डॉक्टर रामदास त्रिपाठी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया l बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर श्रीमती पूनम टंडन ने कहा कि स्वर्गीय त्रिपाठी के कार्यकाल को तो मैं नहीं देखा लेकिन जहां तक मुझे जानकारी मिली है, डॉक्टर त्रिपाठी एक निर्भीक पत्रकार थे और पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने उच्च आदर्श स्थापित किया l समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठतम आचार्य एवं कवि प्रोफेसर अनंत मिश्र ने कल और आज की पत्रकारिता पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि अवमूल्यन तो हर क्षेत्र में हुआ है लेकिन आज की पत्रकारिता एवं पत्रकारों को आमजन का विश्वास एवं भरोसा हासिल करना आसान नहीं रहा l स्वर्गीय त्रिपाठी पत्रकारों की दीन हीन दशा के विरुद्ध थे l वह लेखनी में धार के साथ पत्रकारों की वेशभूषा की बेहतरी के पक्षधर थे l विशिष्ट अतिथि नगर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे, दैनिक आज के प्रबंधक अखिलेश चंद, वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह, भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्कृतकर्मी डॉ. राकेश श्रीवास्तव आदि ने स्वर्गीय त्रिपाठी की पत्रकारिता और उनके साथ यादगार पल को साझा किया l समारोह की आयोजक, डॉ. रामदरस त्रिपाठी स्मृति संस्थान की अध्यक्ष एवं स्वर्गीय त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती बिंदा त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विशिष्ट जन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया l आभार ज्ञापन डॉक्टर त्रिपाठी की सुपुत्री श्रीमती सुनीता मिश्रा और संचालन कार्यक्रम के संयोजक शिवेंद्र कुमार पांडे ने किया l इससे पूर्व मंगलवार की प्रातः से ही हवन पूजन, ब्राह्मण भोज एवं पौधारोपण के साथ गरीबों में खाद्य सामग्री एवं वस्त्र आदि दान का कार्यक्रम उनकी धर्मपत्नी बिंदा त्रिपाठी, पुत्री सुनीता मिश्रा एवं सत्येंद्र शुक्ला और परिजनों द्वारा शाहपुर डॉक्टर एनक्लेव स्थित स्वर्गीय त्रिपाठी के आवास पर संपन्न हुआ l

Related Articles