उपभोक्ताओं की संतुष्ठी ही, प्रतिष्ठान का लक्ष्य : इंजी. संजीत कुमार
बिजली घर द्वारा लकी ड्रा में उपभोक्ताओं को पुरस्कार किया गया भेंट
गोरखपुर। शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित रामदत्तपुर, सुरकुंड रोड पर बिजली घर द्वारा सावन के पावन बेला पर लकी ड्रा का आयोजन हुआ, उपभोक्ताओं को शानदार पुरस्कार भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हम सभी के आराध्य श्री गणेश जी के पूजन अर्चन से हुआ, तत्पश्चात संस्था के प्रमुख इंजीनियर अभिनव कुमार श्रीवास्तव (सूरज बाबु ) के देखरेख में संपन्न हुआ।
बतौर अतिथि प्रख्यात उद्यमी एवं समाजसेवी इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी लकी उपभोक्ताओं को पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही साथ बिजली घर के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह संस्थान हमेशा प्रगति के पद पर रहे और उपभोक्ताओं को सही सेवा प्रदान करती रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता का मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबु )ने किया।
इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव,नीरज गुप्ता,मुकेश सिंह,वेद श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, दीबेंदु, मतीनुदीन, पूर्व पार्षद, विनय पल्लू सहित भारी संख्या में स्थानीय उपभोक्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।