ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड धाम की सुंदरता हमेशा बरकरार रहेगा : धर्मेंद्र सिंह
गोरखपुर
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम न्यास द्वारा आयोजित ‘नाग पंचमी महोत्सव’ में शुक्रवार को सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. धर्मेंद्र सिंह ने संबोधन कर कहा कि सूर्यकुण्ड धाम सरोवर एक पौराणिक स्थल हैं जहां हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम ने एक रात्रि विश्राम कर प्रातः भगवान सूर्य की उपासना की थी।
यहां पर मां गंगा की महाआरती पूजन होना पूर्वांचल में गर्व की बात है। समिति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे बनारस और अयोध्या कोरीडोर के तर्ज पर इस ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड धाम का भी विकास होना चाहिए।