नन्हे-मुन्ने ने आईपीएस अंशिका वर्मा को बांधी राखी, भेट की तिरंगा

गोरखपुर

एसएस एकेडमी के बच्चों ने सीओ कैंट अंशिका वर्मा को राखी बांधी, खिलाई मिठाई

बच्चों द्वारा तिरंगा भेट किया गया।

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एसएस एकेडमी के बच्चों ने सीओ कैंट कार्यालय पहुंच कर आईपीएस अंशिका वर्मा को तिलक लगाकर राखी बांधी। सबसे पहले बच्चों ने अंशिका वर्मा को गुलाब भेट की। इसके बाद प्रधानाचार्या निशि अग्रवाल ने फिर बच्चों ने तिलक लगा कर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इसी के साथ उन्होंने भी विद्यालय के छात्र कनिष्क हरि अग्रवाल को राखी बांधा और मिष्ठान खिलाया। विद्यालय के छात्रों ने उपहार स्वरूप उनको पुष्प गुच्छ एवं तिरंगा भेंट किया। तो उन्होंने बच्चों को चॉकलेट देकर प्यार किया। कार्यालय का माहौल पूरी तरह से खुशनुमा बना रहा।
इस दौरान कार्यालय के स्टॉप ने भी बच्चों की प्रेम देख कर भाव विभोर हो गए। सभी पुलिस कर्मी अत्यधिक प्रसन्न थे और बच्चों को खूब स्नेह आशीर्वाद दिया।

बच्चों को राखी बांधते आईपीएस अंशिका वर्मा व अन्य।

रक्षाबंधन पर्व के पूर्व पुलिस कर्मियों को जो अपने घरों से दूर होने के कारण सीओ कैट कार्यालय में मंगलवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया। आईपीएस अंशिका वर्मा ने विद्यालय के निदेशक कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान निदेशक कनक हरि अग्रवाल ने आईपीएस अंशिका वर्मा को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की।

Related Articles