कविता के माध्यम से वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गोरखपुर

 

  • राष्ट्रबंधन समिति द्वारा आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
  • जिनके जतन से हमने यह आजादी पाई है।
  • ऐसे शहीदों को शत-शत नमन हमारा है।।

गोरखपुर। राष्ट्रबंधन समिति द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगत नारायण त्रिपाठी स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सुभाष चंद्र यादव ने की मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया। मिन्नत ने कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों की याद करते हुए कहा –
जिनके जतन से हमने यह आजादी पाई है।
ऐसे शहीदों को शत-शत नमन हमारा है।।

इसके बाद अरविंद राज चंद्रवंशी ने पढ़ा,
जो व्यक्ति जहां पर जन्मा हो, उस मातृभूमि से प्रेम नहीं।
वह व्यक्ति व्यर्थ निस्कारण है, जीवन का उसे अधिकार नहीं।।
संतोष संगम ने पढ़ा,
भारत के सपूतों की बहुत लंबी कहानी,
उनकी कुर्बानियों का ही तिरंगा ये निशानी है,
माधुरी मधु ने पढ़ा,
मिल के केसरिया और धानी, हर दम कहे ईहे कहानी।
ई तिरंगा अक्सर बीरन के कुर्बानी मांगेला।।
प्रेमनाथ मिश्रा ने पढ़ा,
प्यारा हिंदुस्तान ,हमारा प्यारा हिंदुस्तान ।
जिसके कण कण में बसते हैं, राम – कृष्ण रहमान ।।

इसके साथ ही सरिता सिंह, गौतम गोरखपुरी, आसिया गोरखपुरी, रूद्र उत्कर्ष शुक्ला, नीलम पांडेय, अजय यादव आदि ने भी वीर शहीदों की याद में काव्य पाठ किया।

हनुमान चालीसा का पाठ शगुन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मंगल देव चौबे, दुर्गेश राव, देवीलाल गुप्ता, अमित दत्त पांडेय, भावेश, मुकेश, शीतल मिश्र, सोमेश, रीता शर्मा, विनीत पांडेय, माया गुप्ता, स्वीटी, माही, सुनीता शर्मा, मनोरमा पाल, संगीता मद्धेशिया, लक्ष्मी, गीता, दीपक मौर्य, अनुराग खेमका, अमीरन, निशा, स्वीटी, खुशी पासवान, विजय श्रीवास्तव, एक जितेंद्र प्रजापति, कुलदीप पांडेय, प्रशांत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles