रामलीला का उत्कृष्ट मंचन देख भाव विभोर हुए श्रोता
श्रद्धा
सुप्रसिद्ध कलाकारो ने गोरक्षनगरी में बिखेरे सुर
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया
अतिथि के रूप में महामण्डलेश्वर कंकेश्वरी नंद गिरी, अपर ज़िलाधिकारी (वित्त) राजेश कुमार सिंह, डाॅ0 मनोज कुमार गौतम मौजूद रहे
अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया
अयोध्या से पधारे संजीवन मिश्र की टीम ने रामलीला का उत्कृष्ट मंचन प्रस्तुत किया, जिसे देख भाव विभोर हुए श्रोता
गोरखपुर। योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रामायण कांक्लेव कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ महामण्डलेश्वर कंकेश्वरी नंद गिरी, राजेश कुमार सिंह अपर ज़िलाधिकारी /वित्त, डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस दौरान राम कथा विषय पर गोविवि के शोध छात्रों द्वारा विचार गोष्ठी के साथ संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे महामण्डलेश्वर कन्केश्वरी नन्द गिरी भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम समन्वयक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम मे जन-जन के राम विषय पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आये कवियों मे वरिष्ठ कवि राजेश राज, प्रमोद चोखानी, निशा राय, चारू शिला सिंह, सरिता सिंह, उत्कर्ष शुक्ला, आर के भट्ट, प्रेमनाथ मिश्र, मिन्नत गोरखपुरी आदि कवियों ने काव्य पाठ किया, जिसे श्रोताओ ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तमाम कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिसमें बाहर से आये कलाकारों में जयपुर घराने से प्रख्यात गायक पद्म श्री अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, मुंबई से आये लोक गायक सुरेश शुक्ला, भजन गायक अमित अंजन ने अपनी प्रस्तुति दी। अयोध्या से आये संजीवन मिश्र ने अपनी टीम के साथ रामलीला का उत्कृष्ट मंचन किया।
स्थानीय कलाकारों मे भजन गायक प्रभाकर शुक्ल, अन्नया सिंह, स्वतंत्र सिंह, बृजेश बिरजू व कला बसुधा टीम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र पाण्डेय व अमृता मल्होत्रा ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से श्रीहरि प्रसाद सिंह, डा टी.एम. त्रिपाठी, आकाशवाणी गोरखपुर के प्रसारण अधिकारी मनीष तिवारी, नवीन पाण्डेय, दिवाकर चतुर्वेदी, दुर्गेश चौधरी, अपर्णा त्रिपाठी, रेखारानी शर्मा, देवेज्जय श्रीवास्तव, हृदया त्रिपाठीी, काशीनरेश चौबे, अचिंत्य लाहिड़ी, सुभाष दुबे, ध्रुव श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।