वार्षिकोत्सव पर दादी जी का भव्य कलश यात्रा 22 को

गोरखपुर

 

श्री राणीसती दादीजी का 21वां वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 22 से

22 को निशान पूजा, भव्य कलश यात्रा और 23 को मंगल पाठ 

गोरखपुर। श्री राणी सती जी की 21 वां वार्षिकोत्सव पर दादी परिवार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया गया है। दादी परिवार महिला मंगल समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि दादी जी के वार्षिक उत्सव में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए श्रीमती मीनू झुन्झुनूवाला, उमा पोद्दार, शारदा चांदवासीया, किरण पोद्दार, साधना लिलारिया, संयुक्त रूप से बताया कि 22 अगस्त 2024, गुरुवार को निशान कलश यात्रा और 23 अगस्त 2024, शुक्रवार को मंगलपाठ आयोजित किया गया है।  कलश यात्रा 22 अगस्त 2024 को अपराह 4:00 बजे से श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण से मन्दिर गेट तक निकाली जाएगी। तत्पश्चात सभी महिलाएं अपने अपने साधन द्वारा श्री राणी सती दादी मंदिर, लच्छीपुर पहुंच कर अपना मंगल कलश दादी जी के श्री चरणों में अर्पण करेगी तत्पश्चात आरती व प्रसाद का वितरण होगा।

इसके साथ ही श्री राणी सती दादी जी का श्री नारायणी चरित मानस (मंगल पाठ), सिविल लाइन स्थित गोकुल अतिथि भवन में 23 अगस्त 2024 को अपराह्न 1 बजे से आमन्त्रित कलाकार रविश, सोनम सोनी जयपुर (राजस्थान) द्वारा वाचन किया जायगा।

इसी क्रम में दादी जी का भव्य दरबार, भव्य श्रृंगार, दादी जी का जन्म, चुनरी, गजरा, हल्दी, मेहंदी, सवामणी, छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित है। देर शाम में आरती के बाद  महाप्रसाद वितरण होगा। उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आस पास के दादी भक्तों का आने का अनुमान है।

दादी भक्तों से निवेदन है कि दो दिवसीय कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर दादी जी के चरणों में शीश नवाकर मैया का आशीर्वाद ग्रहण करें।

Related Articles