तीज महोत्सव में झूमीं मारवाड़ी युवा मंच की महिलाएं
गोरखपुर
मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा द्वारा आयोजित किया गया तीज महोत्सव
ड्रेस प्रतियोगिता में दिखे विभिन्न परिधानों में नन्हें श्री राधे कृष्ण
मुख्य अतिथि के रूप में सीओ कैट अंशिका वर्मा (आईपीएस) उपस्थित रही।
गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के थीम पर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। गोलघर स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी मे बुधवार को मंच परिवार की महिलाओं के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सीओ कैट अंशिका वर्मा (आईपीएस) उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत सदस्यों द्वारा गणेश वंदना की गई।
इसके बाद शुरू हुई मुख्य कार्यक्रम नृत्य और संगीत। जिसमे मंच की महिलाओं द्वारा ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चो के लिए राधा कृष्णा थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न रूपों नन्हें मुन्ने दिख रहे थे। नन्हे श्री राधे कृष्णा ने माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम संयोजक स्वीटी अग्रवाल, अंकिता रुंगटा एवं अर्चना खाटूवाला ने बताया की मंच परिवार की महिलाओ के लिए ग्रीन थीम पर कुकिंग प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण संग फूलो की होली खेली गयी।
मुख्या अतिथि ने तीज कार्यक्रम को लेकर बहुत सराहना की। उन्होंने मंच परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी।
विशिष्ठ अतिथि के रूप मे वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी, रीता केजरीवाल, मधु सर्राफ और डॉक्टर अनुपमा भगत ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम की प्रशंशा की।
धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव मयंक अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अर्चना पालरीवाल, नेहा पोद्दार, स्नेहा तुलस्यान, राशि रुंगटा, ज्योति अग्रवाल, पूनम, गड़िया, ज्योति पोद्दार, पूजा अग्रवाल, नेहा टाइब्रेवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
उक्त जानकारी शाखा के जनसम्पर्क अधिकारी युवा निकुंज अग्रवाल चांदवासिया ने दी।