वरिष्ठ प्रवीण नागरिक हमारे मार्गदर्शक है : डा रुप कुमार

गोरखपुर

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मानित हुए प्रो. अलक राय और बी के सिहं

गोरखपुर। जीवन भर काम करते हुए परिवार की जिम्मेदारी उठाने एवं समाज और देश के लिए अपना योगदान देने वाले प्रवीण नागरिक हमारे पूज्य और मार्गदर्शक हैं।
उक्त बातें आज वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आधारशिला द्वारा गोलघर स्थित कैम्प कार्यालय में दो प्रवीण नागरिकों वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. अलक राय एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एवं गजल गायक बी के सिहं को सम्मानित करते हुए संस्थाध्यक्ष एवं वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डा रुप कुमार बनर्जी ने कहा।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ जन को पटका पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एक-एक मधुमेह मापने का यंत्र, एक डिब्बा सूखे मेवे का तथा एक-एक ताजी फलों की छोटी टोकरी भेट किया गया। इसके उपरांत वरिष्ठजनो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
सचिव दीपक चक्रवर्ती निशांत ने कहा कि प्रवीण नागरिको का सदैव सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे अपना अनुभव, ज्ञान के मार्गदर्शक होते है। नवयुवकों को उनके अनुभवों का लाभ जरूर लेना चाहिए।
इस दौरान प्रो अलक राय ने कहा कि सरकार को प्रवीण नागरिकों का सम्मान, सुरक्षा एवं चिकित्सकीय सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे वह सुख शांति एवं आनंदपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सके।
सेवानिवृत पुलिस अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की सेवा के साथ ही संगीत के क्षेत्र में रुचि और श्रोताओं का स्नेह हमारे अवकाश जीवन का अनुपम भेंट है।आधारशिला परिवार सामाजिक साहित्यिक, सास्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी है इससे जुड़े सभी साधुवाद के पात्र है।
संचालन सह सचिव विनय कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर विरेन्द्र कुमार पाल, अरविंद सिह, विष्णु देव शर्मा, रेवती रमण तिवारी, श्रीमती विभा शर्मा, चंद्रजीत यादव, धर्मेंद्र उपाध्याय, अनीता रानी, सारिका राय, संजय, शंकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles