दादी की जयघोष के साथ निकली भव्य मंगल कलश यात्रा

गोरखपुर

दादी परिवार महिला मंगल समिति द्वारा गुरु गोरखनाथ मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई।

यात्रा गोरखनाथ मंदिर में निकल कर विभिन्न मार्ग होते हुए लक्षीपुर स्थित दादी मंदिर पहुंची

श्रीराणी सती दादी मंदिर में भजन कीर्तन की गई। शाम को आरती पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

गोरखपुर। श्री राणी सती दादी परिवार महिला समिति के द्वारा गुरुवार को धूमधाम से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। दादी परिवार की 21 वां वार्षिकोत्सव पर गोरखनाथ मंदिर से ढोल नगाड़े संग कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकल कर विभिन्न मार्ग होते हुए लच्छीपुर स्थित दादी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुआ। यात्रा में ढोल नगाड़े के बीच दादी की जयघोष गूंज रहे थे। यात्रा के क्रम में दोपहर से ही गोरखनाथ मंदिर परिसर में दादी भक्तों का जुटना चालू हो गया था। चार बजते बजते सैकड़ों की संख्या में भक्त इकट्ठा हो कर सर्वप्रथम निशान पूजा और मंगल कलश की पुजन की गई।

पूजन अर्चन श्रीमती मीनू झुनझुनवाला द्वारा सपरिवार किया गया। इस दौरान चुन्दरी धारण किए दादी परिवार की महिलाएं सिर पर कलश लिए कतारबद्ध होकर दादी की जयघोष कर रही थी। मंदिर परिसर दादी की जयघोष से गूंज रहे थे। शाम ठीक साढ़े चार बजे गोरखनाथ मंदिर से 121 दादी सखियां मंगल कलश लेकर श्री राणी सती दादी मंदिर, लच्छीपुर के लिए रवाना हुई।


श्री राणी सती दादी मंदिर, लच्छिपुर ,पहुंचने के पश्चात सभी दादी सखियों ने अपना अपना मंगल कलश दादी जी के श्री चरणों में अर्पण कर भजन-कीर्तन किया। आरती पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।


यात्रा में प्रमुख रूप से श्रीमती मीनू झुनझुनवाला, किरण पोद्दार, साधना लीलारिया, उमा पोद्दार, शारदा चांदवासिया, सुनीता टिबडेवाल, बबीता जालान, मंजूश्री जालान, उमा तुलस्यान, मधु तुलस्यान, रंजू अग्रवाल, निशी अग्रवाल, विजया, संजू ,सविता गुप्ता, सुमन सिंघानिया, इंदिरा चौधरी, प्रिया खेतान, मंजू नेमानी, नेहा मातनहेलिया, सूची, श्यामा तुलस्यान, आशा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, श्वेता सराफ, नीतू सराफ, किरण तुलस्यान, संगीता बजाज, रिचा मोदी, राजश्री तुलस्यान, गुंजेश्वरी, तनिष्का गुप्ता, संतोष तुलस्यान, चंद्रप्रकाश तुलस्यान, अनुराग खेतान, विजय चांदवासीया, पवन पोद्दार, भरत जालान, दुर्गेश बजाज, शिव झुनझुनवाला, आनंद जालान, भानु पोद्दार, राजेश लिलारीया, संजय सिंघानिया, कनक हरि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेश टिबडेवाल, गणेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।


उपरोक्त सूचना पवन सिंघानिया द्वारा दी गई।

Related Articles