दादी दरबार में लगा भक्तों का मेला, मंगल पाठ और भजनों पर थिरके दादी भक्त

गोरखपुर

जयपुर से पधारे सपत्नी रवि व सोनम सोनी ने अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया 

दादी की ज्योत मीनू झुनझुनवाला सपरिवार ने प्रज्जवलित किया

21वां वार्षिक उत्सव पर हुआ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

गोरखपुर। श्री राणी सती महिला मंगल मंडल समिति द्वारा मंगल पाठ आयोजित हुआ।

 “दादी परिवार” की ओर से 21वां वार्षिक उत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित गोकुल अतिथि भवन में श्री नारायणी चरित्र मानस मंगल पाठ आयोजित किया गया। पूरे आस्था के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर दादी के श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान भजन गूंज रहे थे और दादी भक्त भजनों की बारिश में भीग रहे थे। माहौल पूरी तरह से भक्ति से परिपूर्ण था। अतिथि भवन में दादी का भव्य दरबार सजा हुआ था और भक्त जोत जगा कर कतारबद्ध होकर मैया का पूजन अर्चन कर रहे थे। परिसर में श्री नारायणी चरित्र मानस मंगल पाठ के स्वर गूंज रहे थे। तो वहीं जयपुर से पधारे सपत्नी रवि व सोनम सोनी ने अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर रही थी। भक्ति भाव में विभोर होकर सभी दादी का गुणगान कर रहे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती मीनू झुनझुनवाला सपरिवार गणेश जी का दीप व दादी की ज्योत प्रचलित कर विग्रह पूजन से किया गया।

सबसे पहले रवि व सोनम सोनी द्वारा सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना, पितर जी, हनुमान जी, दादी जी के मीठे-मीठे भजनों के साथ श्री नारायणी चरित्र मानस मंगल पाठ आरंभ किया गया।

मंगल पाठ के दौरान प्रमुख भजनों में

“दादी म्हारी आ जाओ थारा टाबरिया बुलावे”

“दोनों हाथ उठाकर मैया जय जयकार लगावे ”

“सिंह सवारी करके मैया तु म्हारे घर आईये ”

“माई तेरा इतना लाड लगाऊंगा तू देखती रहीये

दादी जी म्हारे छोटे सो है यह परिवार

म्हाने भूल कदे ना ज्जायो जी म्हारे हरदम आड़ा आज्यो जी

म्हारा दादी जी,,, हो,,, प्यारा दादी जी

गाता हूं जिसके भजन जिसे सदा मे भजता हूँ

वह झुंझुनू की सेठानी है जिसे मैं प्यार करता हूं… जैसे अनेक भजन प्रस्तुत किए गए।

मंगल पाठ प्रसंग में दादी की जन्म, बालकाल्य, विद्यालय गमन, विवाह हल्दी, मेहंदी, गजरा, सवामणी, छपनभोग, समिति की सखियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मंगल पाठ का समापन देर शाम में महाआरती के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीनू झुनझुनवाला, किरण पोद्दार, साधना लिलारिया, उमा पोद्दार, शारदा चाँदवासिया, सुनीता टिबलेवाल, बबीता जालान, मंजूश्री जालान, उमा तुलस्यान, मधु तुलस्यान, रंजू अग्रवाल, विजया, संजू,सविता गुप्ता, सुमन सिंघानिया, इंदिरा चौधरी, डॉ निशी अग्रवाल, प्रिया खेतान, मंजू नेमानी, नेहा मातनहेलिया, सूची, श्यामा तुलस्यान, आशा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, गुंजेश्वरी, तनिष्का, मनी गोयल, श्वेता सराफ, नीतू सराफ, किरण तुलस्यान, संगीता बजाज, रिचा मोदी, राजश्री तुलस्यान, संतोष तुलस्यान, चंद्र प्रकाश तुलस्यान, अनुराग खेतान, विजय चंदवासिया, पवन पोद्दार, भरत जालान, मनोज गोयल, दुर्गेश बजाज, शिव झुनझुनवाला, आनंद जालान, नारायण खेमका, कनक हरि अग्रवाल, शैलेंद्र तुलस्यान, भानु पोद्दार, पवन सिंघानिया, संदीप गोयल, मनोज झुनझुनवाला, बांके बजाज, राजेश लीलालिया, संजय सिंघानिया, विनोद अग्रवाल, राजेश राजेश टिबरेवाल, गणेश गुप्ता आदि लोग शामिल थे।

Related Articles