“सुर लय ताल” द्वारा सम्मानित हुए लोक गायक डॉ राकेश
गोरखपुर
- पारंपरिक लोकगीतों को सहेजने हेतु देश-दुनियां में भोजपुरी के मध्यम से अपना जलवा बिखेरने वाले लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को “लोक कला मंच” का संरक्षक भी मनोनीत किया गया
- सुप्रसिद्ध लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव का सम्मान भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की उपस्तिथि में हुआ
गोरखपुर। भोजपुरी के मध्यम से पारंपरिक लोकगीतों को सहेजने हेतु देश-दुनियां में अपना जलवा बिखेरने वाले लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को “सुर लय ताल” संस्था द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ राकेश श्रीवास्तव को संगीत एवं लोक संस्कृति में अहम योगदान एवं अनंत समर्पण हेतु “सुर लय ताल” संस्था, द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान के संरक्षक सुप्रसिद्ध संगीतकार केवल कुमार द्वारा लखनऊ के संत गाडगे महाराज सभागार में किया गया। इसके अलावा संस्थान की अध्यक्ष डॉ जया श्रीवास्तव ने डॉ राकेश श्रीवास्तव को सुर लय ताल के “लोक कला मंच” का संरक्षक भी मनोनीत किया। इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा भी उपस्थित रहे। पारंपरिक भोजपुरी गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु डॉ राकेश श्रीवास्तव अमेरिका, मारिशस, ओमान , सिंगापुर एवं थाईलैण्ड में भी सम्मानित हो चुके हैं। नई पीढ़ी को लुप्त हो रहे पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।