श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

गोरखपुर

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन
राहुल सेन ने अपने भजनों के माध्यम से श्याम भक्तों को खूब रिझाया 
गोरखपुर। कृष्ण एकादशी व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन रेती चौक स्थित कालीबाडी मंदिर मे किया गया। श्याम बाबा के भजनों पर देर शाम तक भक्त झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम साढ़े सात बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भजन संध्या मे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद हनुमान जी, दादी राणी सती, शिव जी गुणगान के बीच श्याम बाबा का भजन गूंजता रहा और भक्त भजनों पर झूमते रहे। यह सिलसिला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। देर रात महाआरती कर प्रसाद का वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। राजस्थान के झुंझुनूं से पधारे राहुल सेन ने श्याम बाबा का मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। राहुल के भजनों पर भक्त झूमते रहे। श्याम बाबा तेरा ही सहारा, हम सबके भाग बीतता श्याम बाबा… सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए।
इसकार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महंत रवीन्द्र दास, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबु), अरूण टंडन, अक्षय अग्रवाल, राजकिशोर गुप्त, लक्षमी जायसवाल, अमन वैश्य, अभिषेक सागर, उपेंद्र मिश्र, हरेंद्र मिश्रा, दीपक पांडेय, जितेंद्र बाबा, आशीष गुप्ता, रोहीत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles