एमपी महिला पी.जी.कॉलेज में बांटा गया ‘बी’ और ‘सी’ ‘प्रमाण पत्र वितरण’
गोरखपुर
गोरखपुर। महाराणा प्रताप महिला पी.जी.कॉलेज रामदत्तपुर में ‘बी’ एवं ‘सी’ ‘प्रमाण पत्र वितरण’ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नायक सूर्य पाल सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् एन.सी.सी. कैडेट काजल एवं संजना द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने एन.सी.सी. कैडेट्स को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उनमें एकता और अनुशासन का होना अति आवश्यक है। क्योंकि समाज के प्रति उनकी सक्रिय सहभागिता यही से शुरू हो जाती है। तत्पश्चात् एन.सी.सी के 20 कैडेट्स को “बी” एवम् “सी” प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मांगलिका त्रिपाठी एवं आभार ज्ञापन सी. टी.ओ. सुश्री नम्रता मिश्रा जी द्वारा किया गया।