भगवान श्रीरामचन्द्र का जन्मोत्सव, श्रीरामनवमी 30 मार्च को

आस्था

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र,

गोरखपुर। चैत्र रामनवमी को भगवान श्रीरामचन्द्र का जन्म हुआ था। इस दिन उपवास रखकर भगवान श्रीराम का पूजन और व्रत रखा जाता है। इस दिन को दुर्गा नवमी और रामनवमी दोनों कहा जाता है। इसमें शक्ति और शक्तिधर दोनों की पूजा की जाती है। इस दिन के व्रत की चारों जयन्तियों में गणना है। इसमें मध्याह्न व्यापिनी शुद्धा तिथि ली जाती है। विष्णु धर्मोत्तर में कहा गया है कि यदि दो दिन मध्याह्न व्यापिनी हो तो पहले दिन जिस समय मध्यान्ह में शुक्ल नवमी हो उसी दिन व्रत रखना चाहिए।यह भी कहा गया है कि यदि इसमें अष्टमी का वेध हो तो निषेध नहीं है,दशमी का वेध वर्जित है।यह नित्य,नैमित्तिक और काम्य- तीन प्रकार का होता है ‌नित्य होने से इसे निष्काम भावना रखकर आजीवन किया जाए तो उसका अनन्त और अमिट फल होता है। और यदि किसी निमित्त या कामना से किया जाए तो उसका यथेष्ठ फल मिलता है। पुराणों के अनुसार श्रीरामचन्द्र जी का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी, गुरुवार को‌ पुष्य नक्षत्र ( दूसरे मत से पुनर्वसु नक्षत्र), मध्याह्न कर्क लग्न में हुआ था।उत्सव के लिए तो यह सदैव आ नहीं सकते, परन्तु जन्मर्क्ष कई बार आ जाता है। अतः वह हो तो उसी को ले लेना चाहिए।जो व्यक्ति रामनवमी का भक्ति और विश्वास के साथ व्रत करते हैं,उनको महान फल मिलता है।

उपासक को चाहिए कि व्रत के पहले दिन अर्थात चैत्र शुक्ल अष्टमी को प्रातः काल स्नान से निवृत्त होकर भगवान रामचंद्र जी का स्मरण करें और दूसरे दिन चैत्र शुक्ल नवमी को नित्य कृत्य से निवृत्त होकर-

“उपोष्य नवमी त्वद्य यामेष्टष्टसु राघव।

तेन प्रीतो भव त्वं हो संसारात् त्राहि मां हरे।।”

इस मन्त्र से भगवान के प्रति व्रत करने की भावना प्रकट करें। और

“मम भगवत्प्रीति कामनया रामजयन्ती व्रतमहं करिष्ये”

यह संकल्प करके काम क्रोध लोभ मोहादि से रहित होकर व्रत करें। तत्पश्चात मन्दिर अथवा अपने घर पर ही ध्वजा पताका, तोरण और बंदनवार करके, उसके उत्तर भाग में रंगीन कपड़े पर मण्डप बनाएं और उसके अन्दर सर्वतोभद्रमण्डल की स्थापना करके, उसके मध्य भाग में यथाविधि कलश स्थापन करें।कलश के उपर राम पंचायतन (जिसके मध्य में राम- सीता, दोनों पार्श्वों में भरत, शत्रुघ्न, पृष्ठ प्रदेश में लक्ष्मण और पादतल में हनुमान जी) की सुवर्ण निर्मित मूर्ति स्थापना करके, उसका आवाहन षोडशोपचार पूजा करें। इस दिन भगवान का भजन -स्मरण, स्त्रोत पाठ, दान- पुण्य, हवन, पितृ श्राद्ध और उत्सव करें। इस दिन रात्रि में गायन वादन नर्तन ( रामलीला) और चरित्र श्रवणादि द्वारा जागरण करें। दूसरे दिन दशमी को पारित करके व्रत का विसर्जन करें। यदि शक्ति हो तो सुवर्ण की मूर्ति का दान भी करें। इस दिन ब्राह्मण और विष्णु भक्तों को भोजन भी कराना चाहिए।

Related Articles