कायस्थ विकास परिषद ने गुरुओं को किया सम्मानित

गोरखपुर

गोरखपुर। शिक्षक दिवस पर गुरुवार को कायस्थ विकास परिषद के गोरखपुर इकाई ने कायस्थ विकास परिषद की ओर से डॉ उमेश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद राजीव सिन्हा के निर्देशन में परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शेष डॉ उमेश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन फातिमा रोड पर स्थित 7 क्लाउड इन मैरिज हाउस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव थे।

अध्यक्षता कायस्थ विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अन्य क्षेत्रों में भी समाज का नाम रोशन करने वाले 5 शिक्षकों को परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र भेट की गई। विकास चंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती पंखुड़ी श्रीवास्तव, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्री पियूष श्रीवास्तव, डॉ जुली श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व द्वीप प्रजवल्लित से हुआ। परिषद के महानगर अध्यक्ष, प्रवीण गौंड ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों व आगंतुक कायस्थों का स्वागत किया। वहीं सम्मान समारोह की रूपरेखा परिषद के प्रदेश संगठन सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने की। कार्यकम को परिषद के प्रदेश प्रभारी श्री राजेश श्रीवास्तव, संरक्षक डा निरंकार लाल जी ने भी संबोधित किया, मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में शिक्षा और शिक्षक की प्राचीन, वर्तमान और भविष्य पर प्रकाश डाला, अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अरुण ने सबको बधाई देते हुए शिक्षकों का समाज में महत्व पर अपनी बात रखी। समारोह में आभार और धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र सिन्हा और संचालन परिषद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव दीप्तिमान श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर नितिन श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, शिशिर वर्मा, विशाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, आनंद शेखर, समीर श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, अनुज श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्पिता सिन्हा, प्रिया श्रीवास्तव, अंशू गौड़, स्नेहलता श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, जूही श्रीवास्तव, शशि बाला श्रीवास्तव, बिना सिन्हा, साधना श्रीवास्तव, थे तूलिका श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles