धूमधाम से मनाया भारतीय जीवन बीमा निगम की 68वीं वर्षगाँठ
गोरखपुर
गोरखपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम की 68वीं वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एडी मॉल कम्पाउंड स्थित “पोद्दार वेल्थ मैनेजमेंट” (LIC प्रीमियम प्वॉइंट) पर सम्मानित ग्राहकों, अभिकर्ताओं व निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में वर्षगाँठ मनाया गया।
शहर शाखा 2 से पधारे अधिकारियों व सम्मानित ग्राहकों ने पोद्दार वेल्थ के संचालक अजय कुमार पोद्दार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्वस्तिवाचन मन्त्रों के साथ बप्पा का सामुहिक पूजन किया। फिर परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर निगम गायन किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 68वीं वर्षगाँठ पर लोगो के साथ डिजाइन किया हुआ सुसज्जित केक काटकर एक दूसरे को बधाई दिया।
इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ अभिकर्ता व सी.एल.आई.ए. श्री पोद्दार ने बताया कि निगम की स्थापना 1 सितम्बर सन 1956 को हुई थी। पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न आयोजन सम्पन्न होता है। आज 68 वर्ष पूरे होने की खुशी में निगम के बहुमुखी उद्देश्यों को यादकर जन्मदिन के रुप मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज इस कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप अपने कुछ ग्राहकों श्री शंकर लाल खाटूवाला, श्री सन्त प्रकाश गोयल, श्री मुरारी खेतान, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक खाटूवाला व हरिश्चंद्र पोद्दार का सम्मान माला पहनाकर व भेंट देकर किया गया। साथ ही इस अवसर पर अभिकर्ता बंधुओं श्री वी के गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, नन्दिनी सोनकर आदि का सम्मान भी माला व गिफ्ट देकर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र पोद्दार, नंदिनी, संदीप जायसवाल व वन्दना पोद्दार आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन सभी को केक व मिष्टान्न आदि खिलाकर सम्पन्न हुआ।