निर्धन परिवार के बेटियों की शादी कराना पुनीत कार्य : डा. राधामोहन
कन्यादान महादान है : सुधा मोदी
- वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह
- अरुण भालोटिया, सुनीता भालोटिया ने नवविवाहित जोड़ों का पांव पूजन किया
- एक ही मंडप में चौदह जोड़ियों की शादी देख खुशी से झूम उठे लोग
- शादी के दौरान खुशी इस कदर था कि कुछ जोड़ों ने लिया सेल्फी
- सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों के सहयोग से कन्यादान महादान के नाम कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार के युवक-युवतियों की शादी हुई, जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया।
गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक में रविवार को 14 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक विवाह कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को दैनिक जीवन के लिए सभी जरूरी सामान देकर विदा किंया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य डा. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि निर्धन परिवार के बेटियों की शादी करानां पुनीत कार्य है। आयोजकगण बधाई के पात्र हैं। समाजसेवी सुधा मोदी ने कहा कि कन्यादान महादान है। आयोजक श्रेया अनन्त भालोटिया ने कहा कि 14 बेटियों की शादी कराकर जो सुख मिल रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। सुनिषा श्रीवास्तव की टीम ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजन शकुंतला देवी फाउंडेशन की ओर से था। वर-वधु का पांव पूजन अरुण भालोटिया, सुनीता भालोटिया ने पूरे विधि-विधान से किया। सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों के सहयोग से कन्यादान महादान के नाम कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार के युवक-युवतियों की शादी हुई, जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया। शादी के दौरान खुशी इस कदर था कि कुछ जोड़ों ने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने मोबाईल में इस पल को कैद कर लिया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय, भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्रा, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, सरदार जसपाल सिंह, समाजसेवी प्रवीन श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, विजय श्रीवास्तव, ब्रजेश मणि मिश्र, वीएचपी के शीतल मिश्र, अजीत जैन, रीना तिवारी, विक्रमादित्य सिंह, कुलदीप पांडेय, जितेन्द्र प्रजापति, नवीन श्रीवास्तव, ध्यानचंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
विवाह बंधन में बंधे ये जोड़े :
- विशाल राय- रीना राजभर
- श्रीप्रकाश राजभर-नीलू राजभर
- अविनाश निषाद-खुशबू
- मनोज कुमार-शिब्बी कुमारी
- दीपचंद-अनु
- देवेंद्र कुमार-सपना
- रोहित- खुशी
- लक्ष्मण-प्रीती
- अभिषेक- शशिप्रभा
- उमेश कुमार-नुशा
- दीपक कुमार-अंगिरा कुमारी
- सुजीत- रेशमा
- विवेकानंद विश्वकर्मा-अंकिता
- विनोद-मुस्कान