सीएम योगी ने कालरात्रि की आराधना और हवन कर की लोकमंगल की कामना
तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथगोरखनाथ
मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले उन्होंने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिए
गोरखपुर। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की सप्तम तिथि को मां कालरात्रि की आराधना और हवन कर लोकमंगल की कामना की। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे।
उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समाधि स्थल पर दर्शन पूजन कर गुरु का आशीर्वाद लिए। सप्तमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना की। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर माता कालरात्रि से प्रदेशवासियों के सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की प्रार्थना की। गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने हवन सम्पन्न कराया।हवन अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर में सम्पन्न हुआ।
गोरखनाथ मंदिर में हवन-पूजन पीठ के पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक की देख रेख में आचार्य पंडित अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में डॉ रोहित मिश्रा, आचार्य पुरुषोत्तम चौबे, नित्यानंद त्रिपाठी, शुभम मिश्रा, आचार्य शशांक पाण्डेय, अनुराग मिश्र, मयंक त्रिपाठी आदि पंडितों ने किया।
इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी, पीठ के पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक, कालीबाड़ी के महंत रविंदर दास, वीरेंद्र सिंह विनय गौतम, रुपेश मिश्रा, रूद्रेश त्रिपाठी, द्वारिक नाथ पाण्डेय, गौरव तिवारी, अनुभव पाठक, बांके बिहारी शुक्ल, कर्तव्यू पाण्डेय समेत अन्य लोग शामिल थे।