साइबर फ्रॉड के प्रति उद्यमियों और व्यापारियों को किया जागरूक
गोरखपुर
गोरखपुर। पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आज एक साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमे गोरखपुर के उद्यमियों और व्यापारियों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया गया। साइबर फ्रॉड के लिए हेल्प लाइन नाे 1930 पर कोई भी फ्रॉड होने पर कॉल करके कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं या वेबसाइट पर भी जा कर कंप्लेंट कर सकते है । इसकी जानकारी सहित सुरक्षा के अन्य सावधानियों को बताया गया।
बैठक में एसपी क्राइम सुधीर जैसवाल, इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह , प्रभारी साइबर सेल गोरखपुर, मो राशिद खान प्रभारी साइबर थाना, साइबर एक्सपर्ट एसआई दिब्येंदु , शशिकांत जैसवाल , साइबर सुरक्षा सेल सहित साइबर सेल के अन्य अधिकारी समेत रमेश चंद्र गुप्ता संयोजक संयुक्त व्यापार मंडल , गौरी शंकर शरावगी , प्रखर अग्रवाल, प्रकाश नारायण पाण्डेय , बलराम अग्रवाल, सौरभ सिंह , अरशद जमाल समानी , संजय वैश्य , अमित टिबरेवाल , जितेंद्र शुक्ला , सुरेश सुद्रणिया , डॉ दिनेश जैसवाल , मेराज अहमद , राजीव पांडे , विपिन कुमार बिजलानी , आदि कई व्यापारी उपस्थित रहे।