जन्म लिए रघुरैया अवध में बाजे बधइयाँ
गोरखपुर
जन्म लिए रघुरैया अवध में बाजे बधइयाँ
गोरखपुर । 29 मार्च, अयोध्या शोध संस्थान , संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखनाथ मंदिर में संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य डा राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में पारम्परिक सोहर एवं बधाई गीतों के साथ धूम धाम से श्री रामजन्मोत्सव मनाया गया । ठीक 12 बजे गोरखनाथ स्थित मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित भये प्रकट कृपाला ……,कार्यक्रम के अन्तर्गत भजन कीर्तन के बीच माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भगवान श्री राम की पूजन आरती कर पालना में श्री राम जी को झूला झूला कर उपस्थित जनों को श्री राम जन्मोत्सव की बधाई दी ।इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव एवं हृदया त्रिपाठी ने श्री राम चंद्र कृपाल भजमन की सुंदर प्रस्तुति की, तत्पश्चात् रागिनी श्रीवास्तव, अंजना लाल, सुनीता गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव , अपर्णा त्रिपाठी, सुनिशी प्रजापति तथा प्रभात फेरी संतोषी माता मंदिर की महिलाओं द्वारा सोहर, बधाई की प्रस्तुति की गई। इसके पूर्व।û6 हँसलोना मानस परिवार के द्वारा श्री रामचरितमानस पाठ का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कांकेश्वरी नंद गिरी , डा सत्या पांडेय , सुधा मोदी , शिवेंद्र पांडेय , दुर्गेश बजाज , अमर चंद्र , अफ़रोज़ आलम , राकेश मोहन सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।