शहर की विभूतियों का हुआ सम्मान

गोरखपुर

गोरखपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तर प्रदेश की मातृ शक्ति इकाई के द्वारा स्थानीय सीआरडी पीजी कॉलेज गोरखपुर में संगीत एवं कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाली शहर की विभूतियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आशा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ की उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश तिवारी उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ की सदस्य डॉ. कुमुद सिंह उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के सदस्य डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव व भारतेंदु नाट्य अकादमी के सदस्य मानवेंद्र त्रिपाठी को पुष्पवर्षण अंग वस्त्र समर्पण एवं स्मृति प्रतीक के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय ने सम्मानित होने वाली विभूतियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें सम्मानित करना हमारे समाज और शहर के लिए गौरव की बात है। सम्मानित होने वाली डॉ. मिथिलेश तिवारी डॉ. कुमुद सिंह और डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए नागरिक समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया और भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के संकल्प को व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित शरद चंद्र पांडे संयोजक हरिशंकर शुक्ला जिला महामंत्री विश्व मोहन तिवारी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रतिभा पांडे महाविद्यालय की प्रबंधिका विजयलक्ष्मी मिश्रा पूर्व पार्षद हरि प्रकाश मिश्रा विष्णु कांत शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार मारकंडे मणि त्रिपाठी व भानु मिश्रा शैवाल शंकर सहित बड़ी संख्या में संस्कृति कर्मी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

संगठन का परिचय अधिवक्ता शुभेंद्र सत्यदेव ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन नीता दुबे ने किया। आभार ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष आभा पांडेय ने किया।

Related Articles