छठवी पुण्यतिथि पर वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद शाह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गोरखपुर
शाह परिवार ने निर्धन, ब्राह्मण और साधु-संतों को भोजन कराकर वस्त्र और मुद्रा भेंट कर आशीष बटोरी
गोरखपुर। पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद शाह की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा बेतियाहाता स्थित शाह कॉलोनी में उनके ज्येष्ठ पुत्र नवल किशोर शाह के आवास पर आयोजित हुआ। यहां पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर स्वर्गीय शाह के चित्र पर पुष्प भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। शाह परिवार ने निर्धन व दीन दुखियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में मौजूद ब्राह्मण और साधु-संतों को भोजन कराकर वस्त्र और मुद्रा भेंट कर आशीष बटोरी। बेतियाहाता स्थित उनके आवास पर सुबह से ही असहाय, निर्धन और दीन-दुखियों का जुटना शुरू हो गया था, सुबह के 10 बजे तक यहां पर लोगों का तांता लग गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ परमानंद शाह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सबसे पहले परिवार के लोगों ने शाह के चित्र पर पुष्पांजलि से श्रद्धा सुमन अर्पित की। इसके बाद बारी-बारी अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तो वहीं दूसरी तरफ साधु संतों द्वारा राम नाम के भजन की धुन पर सभी झूम रहे थे। भजनों की प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चला था। श्रद्धांजलि और भजनों के बीच नवल शाह, दामोदर शाह ने ब्रह्मण और साधु संतों को पंगत लगाकर सभी को प्रसाद ग्रहण कराया। इसके बाद सभी को वस्त्र, छाता, फल और मुद्रा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धांजलि सभा में अतिथियों का स्वागत दामोदर शाह समेत शाह परिवार सभी सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम में शाह परिवार के रामानंद शाह, विनोद शाह, श्याम शाह, नवल किशोर शाह, शंभू शाह, संजय शाह, कृष्ण कुमार शाह (पिंटू), पवन शाह, दामोदर शाह (दामू), प्रणव शाह, अमिता शाह, अनिता शाह, मंजुला शाह, दीपा शाह आदि लोग मौजूद रहे।