अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगोष्ठी में डा राकेश श्रीवास्तव आमंत्रित
गोरखपुर
गोरखपुर, 25 सितंबर । भोजपुरी अध्ययन केंद्र, कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय और हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भोजपुरी जनपद : भाषा सृजन और कला विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 28 एवं 29 सितंबर को वाराणसी में आयोजित हो रहा है। जिसमें अन्य देश के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, इस संगोष्ठी में गोरखपुर के सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव “भोजपुरी लोकगीत गायन के विविध रूप” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी भोजपुरी अध्ययन केंद्र कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी के समन्वयक प्रो प्रभाकर सिंह ने दी है।