मधुमेह के इलाज में आयुर्वेदिक औषधियां अत्यंत प्रभावी : डॉ. जीएस तोमर
गोरखपुर
निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 78 लोगों की हुई जांच, मिला परामर्श
गोरखपुर, 27 सितंबर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय में शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने चिकित्सालय निदेशक डॉ. राजेश बहल, प्रभारी जीके मिश्रा एवं उप कुलसचिव श्रीकांत ने महायोगी गोरखनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन अर्चन कर किया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद शिविर में डॉ. तोमर ने 78 लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कर परामर्श दिया। इनमें से 70 लोगों की निशुल्क ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन का भी परीक्षण किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में डॉ. तोमर ने बताया कि गठिया और मधुमेह के रोगियों की बढ़ती हुई संख्या चिंताजनक है। आज प्रायः हर घर में कोई न कोई मधुमेह का रोगी मिल रहा है। इसका मुख्य कारण हमारे खानपान तथा जीवनशैली में हो रहा बदलाव है। पिज्जा, नूडल्स, बर्गर जैसे फास्ट फूड एवं आरामतलब जीवनशैली से हमारे बच्चे एवं युवा फैटी लिवर एवं डायबिटीज जैसे मेटाबॉलिक डिसआर्डर्स की चपेट में आते जा रहे हैं।
डॉ. तोमर ने बताया कि मेटाबॉलिक सिन्ड्रोम, प्री डायबिटीज और डायबिटीज ये मधुमेह की तीन अवस्थाएं होती हैं। इनमें से पहली दो अवस्थाओं को आयुर्वेदीय औषधियों एवं जीवनशैली से पूर्णतः नियंत्रित किया जा सकता है। ये औषधियां न केवल रक्त शर्करा नियंत्रण में सहयोग करतीं हैं अपितु इनके प्रयोग से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को मधुमेह के घातक उपद्रवों से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खानपान में श्रीअन्न अर्थात् मिलेट्स कम ग्लाइसीमिक इण्डेक्स होने से अत्यन्त लाभकारी हैं। अपने शोध एवं चिकित्सा अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि के हल्दी, आंवला, करेला, मेथी, परवल के साथ-साथ बसन्तकुसुमाकर रस, बीजीआर 34 एवं डायबकल्प जैसी औषधियां मधुमेह की चिकित्सा में अत्यंत प्रभावी हैं।