मुख्यमंत्री योगी से मिला दुर्गा पूजा आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री श्री दुर्गा पूजा आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गोरक्षपीठाधिश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। दुर्गा पूजा विसर्जन के समय में आने वाले परेशानियों एवं दिक्कतों के संदर्भ में मिला।
पूज्य महाराज ने उनके बातों को गंभीरता पूर्वक सूना और उचित समाधान का आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से बंगाली समिति के सचिव अभिषेक चटर्जी, एन० ई० रेलवे के सचिव दिलीप चक्रवर्ती, दीवान बाजार के व्यवस्थापक जितेन्द्र अग्रवाल जितु, प्राचीन काली मंदिर के अध्यक्ष अमर नाथ लाहिड़ी, काली बाड़ी के चंदन अग्रवाल एवं राजघाट समिति के अध्यक्ष श्री शिवम् पटवा उपस्थित रहे।