बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी के साथ जिला प्रशासन की बैठक

गोरखपुर

गोरखपुर 30 सितंबर। बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी के तत्वावधान मे दुर्गाबाड़ी परिसर मे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक दुर्गा पूजा एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि को लेकर हुई।
सीटी मजिस्टेट ने कहा बंगाली समिति द्वारा मनाऐ जाने वाला पूजा जनपद की सबसे प्राचीन पूजा है। इसके साथ सभी लोगों की भावना और आस्था जुडी है। अतः प्रशासनिक व्यवस्था मे कोई कमी नहीं आएगी। समिति द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाने पर एसपी सीटी अभिनव त्यागी नें कहा कि इस वर्ष महिला पुलिस कर्मी की तैनाती अधिक की जाऐगी। उन्होने राम लीला समिति एवं राघव शक्ति मिलन कमेटी को समय पूर्वक मिलन कराने का निवेदध भी किया। विद्युत विभाग एव नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक मे सीटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, एसपी सीटी अभिनव त्यागी सहित सी ओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी, एसओ राजघाट इत्यानंद पाण्डेय, एस ओ तिवारीपुर श्री मती अर्चना सिंह, चौकी इंचार्ज दया शंकर यादव, राम लीला समिति के गणेश वर्मा, हरिद्वार वर्मा, राघव शक्ति मिलन के राकेश वर्मा एवं अनूप अग्निहोत्री, बंगाली समिति के अध्यक्ष डा अमर नाथ चटर्जी, उपाध्यक्ष विजय कृष्ण नन्दी, सचिव अभिषेक चटर्जी बाबाई, कोषाध्यक्ष सुभोजीत नियोगी, अजय चटर्जी, अचितं लाहिड़ी, सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्पिथ रहे।

Related Articles