गोरखनाथ मंदिर के मुक्ताकाशी मंच पर देवी गीत 10 को
गोरखपुर
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में देवी गीत की प्रस्तुति
लोक गायक राकेश श्रीवास्तव करेंगे माता रानी का गुणगान
गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों के शक्ति पीठों पर देवी गीत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में अष्टमी तिथि गुरुवार को सायं 4 बजे से संस्कृति विभाग द्वारा देवी गीत का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन एवं लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव अपने टीम के साथ देवी गीत प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती रीनू रंगभारती ने दी है ।