संजीवनी बूटी से मूर्छित भैया लखन को होश आया, माता सीता ने हनुमान को चूड़ामणि देकर लंका से विदा किया
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री श्री रामलीला समिति आर्य नगर मानसरोवर मे आयोजित रामलीला का मंचन (कार्तिकेय संस्था) मुरादाबाद के पंकज दर्पण अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के नौ दिन गुरुवार को चित्रण मंचन की शुरुआत लक्ष्मण और मेघनाथ में भयंकर युद्ध हुआ। लक्ष्मण के ऊपर मेघनाथ शक्ति बाण का प्रयोग करता है जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं फिर लक्ष्मण को श्री राम के शिविर में लाया जाता है। वहां विभीषण जी के कहने पर हनुमान जी लंका के राज वैद्य सुषेण को लंका से उठा लाते हैं। लक्ष्मण के नाडी का परीक्षण करके सुषेण वैद्य कहते हैं कि इनके ऊपर वीरघातिनी शक्ति का प्रयोग हुवा है। आज रात भर में यदि संजीवनी बूटी हिमालय से लाकर इनको नहीं दी जाएगी तो सुबह होते-होते लक्ष्मण जी के प्राण चले जाएंगे। इस पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने के लिए हिमालय पहाड़ पर जाते हैं रास्ते में कालनेमि राक्षस जिसको रावण ने हनुमान जी को रोकने के लिए भेजा था हनुमान जी से मिलता है । कालनेमि साधु का भेष बनाकर हनुमान जी को छल से रोकता है परंतु हनुमान जी जब स्नान करने जाते हैं तो वहां एक मगरमच्छ उनके ऊपर आक्रमण करता है हनुमान जी उसका वध करते हैं और उसमें से एक स्त्री निकलती है जो बताती है कि जो साधु आप से मिला है वह कालनेमी नाम का एक राक्षस है जो आपको रोकने आया है। इस पर हनुमान जी कालनेमी का वध करते हैं फिर हिमालय पर्वत पर जाते हैं वहां से संजीवनी बूटी पहचान नहीं पाते हैं तो पूरा पहाड़ उठाकर लेकर आ जाते है। सुषेण वैद्य ने संजीवनी लेकर लक्ष्मण जी को पिलाते हैं जिससे लक्ष्मण जी मुर्क्षा से बाहर अजाते है। तुरंत धनुष पर बाढ़ संधान करके कहते है कि मेघनाथ कहां गया मेघनाथ कहा गया तब उन्हें सारा वृत्तांत बताया जाता है।
आरती में मुख्य अतिथि रमेश जी प्रान्त प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक), अजय नारायण विभाग प्रचारक, सहजानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष, हरे कृष्ण, डॉ राम रतन बनर्जी, अभिनव त्यागी (पुलिस अधीक्षक, नगर), जसपाल सिंह, जेपी सैनी कुलपति (मदन मोहन मालवीय विश्व विद्यालय), ओम प्रकाश गुप्ता (एडवोकेट), पुष्प दंत जैन, राजीव रंजन अग्रवाल, अरसद जमाल समानी शामिल थे।
जिसमे मुख्य रूप दीप जी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, महेश पोदार, भागवत दास अग्रवाल, नवोदित त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, संतोष राजभर, अमन गोड़,व अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्री रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी बृजेश मणि मिश्रा ने बताया कि कल का मंचन लक्ष्मण शक्ति, सुसैन बैध प्रसंग, कालनैमि प्रसंग का मंचन किया जाएगा।