ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा मुक्ति पथ प्रांगण में निःशुल्क आरओ प्लांट का शुभारंभ
गोरखपुर
ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा बढ़हलगंज के मुक्ति पथ प्रांगण में स्थापित निःशुल्क आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण
विधायक चिल्लूपुर राजेश त्रिपाठी ने किया लोकार्पण
मुक्ति पथ परिसर में आने वाले लोगों को मिल सकेगा साफ व ठंडा पानी
गोरखपुर/बढ़हलगंज। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा मुक्ति पथ प्रांगण, बढ़हलगंज में स्थापित निःशुल्क आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट का आज लोकार्पण किया गया। प्लांट का लोकार्पण विधायक चिल्लूपुर राजेश त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शुद्ध पेयजल सबका अधिकार है। हमारा प्रयास इसे लोगों को सुलभ तरीके से उपलब्ध करवाने का होना चाहिए।
इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों सहित विभिन्न लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुक्ति पथ बढ़हलगंज के ट्रेजरार और एडमिनिस्टर महेश उमर एवं बढ़हलगंज नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती प्रीति उमर भी मौजूद रहीं।
उन्होंने कहा, “शुद्ध और शीतल जल हमारे जीवन की आवश्यकता है। अशुद्ध जल विभिन्न प्रकार की बीमारियों के जन्म का कारण बनता है। ऐसे में परिसर में इस प्लांट के लगने से यहां आने जाने वाले लोगों के साथ-साथ काम करने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस गर्मी में हर किसी के लिए जल जीवन देने वाला ही है। ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल स्वागत योग्य कदम है हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी वह जनहित के इस तरह के कार्य करते रहेंगे।”
ऐश्प्रा ग्रुप के डायरेक्टर अतुल सराफ एवं अनूप सराफ ने संयुक्त रूप से कहा, “हमारा लक्ष्य लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस पर भी था कि पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया में कम से कम जल बर्बाद हो इसलिए हमने इस तरह का प्लांट लगाया है, जो जल संरक्षण को भी बढ़ावा देगा। यह प्लांट बेहद खास है। भविष्य में भी हम इसी तरह के और भी जनहितकारी योजनाओं पर काम करते रहेंगे।’’