आज सीएम योगी का प्रवास, नगर निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

गोरखपुर

आचार संहिता तक नहीं लगेगा जनता दरबार 

नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए।

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आएंगे। वे गोरखपुर मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा।

मुख्यमंत्री रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे से दो बजे तक कुशीनगर जिले की बैठक होगी। इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक महराजगंज, तीन बजे से चार बजे तक देवरिया और चार बजे से पांच बजे तक गोरखपुर जिले के तहत आने वाले निकायों को लेकर चुनावी बैठक होगी।

इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र के तहत नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर सीएम योगी की एक बैठक शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में होगी।

नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए।

 

Related Articles