श्रीश्याम आंगन में हुआ भक्ति की बारिश

गोरखपुर

कार्तिक शुक्ल महोत्सव मे भजनों पर झूम उठे श्याम भक्त

भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्याम भक्त

गोरखपुर। श्री श्याम मंडल न्यास द्वारा काळी बाड़ी स्थित श्रीश्याम मंदिर पर मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। दिल्ली से पधारी भजन गायिका लता परदेशी ने श्याम भजनों की ऐसी गंगा बहायी की भक्त देर रात तक भजनों पर झूमते रहे। भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद हनुमान जी, माता रानी और दादी रानीसती के बाद श्री खाटू श्याम की गुणगान किया गया।

इस दौरान चुपचाप बैठे सरकार, प्यारा सा मुखडा घुंघराले केश, खाटू वाले का जन्मदिन है, नाम मेरी राधा रानी को… समेत अनेक भजन चलता रहा और श्याम भजनों पर भक्त झूमते रहे। यह सिलसिला शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। देर रात में आरती पूजन के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कोषाध्यक्ष सुधीर टिबडेवाल ने सपरिवार ज्योत जगा कर किया।

अध्यक्ष विकास केजरीवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल न्यास द्वारा श्री श्याम महोत्सव के प्रथम दिन श्री श्याम मन्दिर काळी बाड़ी गीता प्रेस रोड पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मंत्री किशन गोयनका ने बताया कि श्री श्याम मंडल न्यास द्वारा 51वां श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का शुभारंभ दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका लता परदेशी के द्वारा भजनों की गंगा से हुआ

उपाध्यक्ष कुंज बिहारी पोद्दार ने बताया कि श्री श्याम मंडल न्यास 51 वां श्री श्याम कार्तिक महोत्सव मना रहा है। आज उत्सव के प्रथम दिन हजारों भक्तों ने बाबा श्याम की ज्योत ली और श्री श्याम भजनों पर झूमे। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष सज्जन जलान ने बताया कि संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा का उत्सव धूम धाम से मना रही है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों व श्याम सेवकों की भूरि भूरि प्रासंसा की।

संस्था के संरक्षक निर्मल जालान ने बताया कि बाबा का साप्ताहिक उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जायेगा। साथ ही बताया कि श्याम मंडल न्यास द्वारा श्री त्रिदेव धाम की स्थापना भी बहुत जोर शोर से चल रही है। उसमें सभी का सहयोग मिल रहा है और आगे भी सहयोग की आशा करते हैं।

भक्तों स्वागत व धन्यवाद संस्था के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने श्री श्याम कार्तिक महोत्सव में किया।

उत्सव में जय प्रकाश टिबडेवाल, , राजीव कनोडिया, ओम प्रकाश जालान, भरत जालान, महेश गर्ग, मुकुंद गोयनका, राजेन्द्र अग्रवाल पतंजलि,पवन टिबडेवाल, संजय बंका, पवन लाठ, राजेन्द्र अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, नवल नाथानी, श्रवण गाड़िया, संदीप सुरेका, महेश बथवाल, सहित श्याम सेवक और श्याम भक्त उपस्थिति रहे।

संस्था के मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर जगनानी ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवम छायाकार साथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी ऐसे ही सहयोग की उम्मीद की।

Related Articles