“सुरमई गोरखपुर” का शुभारंभ

गोरखपुर

गोरखपुर। एस आर फ़ाउंडेशन के सी ई ओ द्वारा गोरखपुर की प्रतिभाओं को मंच देने एवं लोक संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से “सुरमई गोरखपुर” का शुभारंभ आज नौका विहार में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के सामने बतौर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के सी ई ओ शशि प्रजापति एवं राज चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
डॉ मंगलेश ने कहा कि यह मंच गोरखपुर के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन के लिए एक सशक्त माध्यम होगा । डॉ राकेश ने कहा कि “ सुरमई गोरखपुर “गोरखपुर के नवोदित कलाकारों को प्रत्येक माह में दो बार अपनी कला का प्रदर्शन का अवसर देगा , जिससे वे अपनी कला को निखार सकेंगे।
आज के कार्यक्रम में लोक गायक पवन पंछी के संयोजन में नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षित कर सुंदर प्रस्तुति की गई , जिसमे कृतिका गुप्ता ,मोनी सहानी(राधा),सचिन(कृष्ण),नुक्कड़ नाटक में विनय,देवानन्द,मदन,प्रियांशु वर्मा,पल्लवी सिंह,पलक ने अपनी प्रस्तुति दी , सुरमई गोरखपुर के उद्देश्य को गीत के माध्यम से पवन पंछी ने प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों में सराहना की । डायल 112 के प्रति जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में सोनल कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में एस आर फ़ाउंडेशन द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।

Related Articles