सर्वोदय मंडल ने बाल दिवस पर बांटे गर्म कपड़े और फल

गोरखपुर

सर्वोदय मंडल ने प्राथमिक विद्यालय में सांय कालीन पढ़ने वाले बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस 

गोरखपुर। महिला सर्वोदय मण्डल ने मंगलवार को बच्चों संग बाल दिवस मनाया। हांसुपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर सांय कालीन में पढ़ने वाले बच्चों में गर्म टोपी, मोजा, खाद्य पदार्थो (फल,बिस्कुट) का वितरण कर खुशियां बांटी।

अध्यक्ष शालिनी करमचंदानी तथा सचिव निक्की रानी ने चाचा नेहरू के बारे में कई अहम बातें बच्चों के साथ साझा की और बच्चों का हौसला बढाया। श्रीमती रंजना सिंहा ने बच्चों को कविता सुनाई। तो बच्चों ने भी नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का किया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसी क्रम में सदस्याओं ने अपने बच्चों के साथ पिक्चर का आनंद उठाया।

कार्यक्रम के दौरान संरक्षिका श्रीमती सावित्री दास, मीरा करमचंदानी, भावना अग्रवाल, दिशा चौधरी मौजूद रही।

Related Articles