इंडि गठबंधन को हारता देख संजय राउत ने ईवीएम पर रोना रोया, बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग, नेटिजन्स बोले: हार-जीत स्वीकारना सीखो
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र। इंडि गठबंधन की पुरानी रीत है, जब वह चुनाव जीतती है तो सब कुछ ठीक होता है और वो जनता का चुनाव माना जाता है, लेकिन अगर इंडि अलायंस चुनाव हार जाए तो कांग्रेस समेत उसके सहयोगी दल तुरंत ईवीएम को कोसने लगते हैं। इसी परंपरा को बनाए रखते हुए उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में महायुति को जीत की ओर बढ़ता देख गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने दोबारा से बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग शुरू कर दी है।
संजय राउत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं। महाराष्ट्र का चुनावी रिजल्ट जनता का मत नहीं हो सकता। नहीं-नहीं! ऐसा रिजल्ट नहीं आ सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए महायुति पर चुनावी मशीनरी पर कब्जा करने का आरोप लगा दिया। संजय राउत कह रहे हैं कि राज्य की जनता बेईमान नहीं हो सकती है।
राउत की इन बहकी बातों पर सोशल मीडिया के जरिए लोग उन्हें आईना दिखाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी क्रम में एक्स यूजर प्रवीन गावित ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद को आईना दिखाते हुए कहा, “चुनाव हारने के बाद इस तरह की बातें कर रहे हो। चुनाव से पहले यही कहते तो शायद कुछ हो सकता था।”
इसी क्रम में राम नाम के एक्स यूजर ने भी तंज कसते हुए कहा कि अगर एमवीए जीत जाती तो आप चिल्लाते, अब जब भाजपा की अगुवाई में महायुती जीत रही है इस तरह नाराज हो रहे हैं। हार और जीत स्वीकार करना सीखिए।
वहीं गजानन पथरावत नाम के एक्स यूजर संजय राउत की हार्मोनियम बजाते हुए तस्वीर के साथ लिखा कि ये वो आदमी है, जिसने एक हाथ से ही शिवसेना और एमवीए को महाराष्ट्र में बर्बाद कर दिया।
सुमित जोशी नाम के एक्स यूजर ने भी संजय राउत पर तंज कसते हुए उन्हें दिमाग से राहुल गांधी का सच्चा भाई करार दिया। इसके साथ ही यूजर ने शिवसेना की दुर्गति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप कभी हार नहीं मानोगे, और जो आप चाहते हो, वह आपको मिल रहा है।