बांग्लादेश: इस्लामिक कट्टरपंथी रहमानी ने ब्लॉगर्स, नास्तिकों और एक्टिविस्ट को दी हत्या की धमकी, वीडियो वायरल
बांग्लादेश
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं पर लगातार हमले कर रहे हैं। लेकिन अब हिन्दुओं पर हमले के साथ ही मुस्लिम कट्टरपंथी रहमानी ने बांग्लादेश में नास्तिकों, ब्लॉगर्स और एक्टिविस्ट की हत्या करने का ऐलान किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
एक्स यूजर वॉयस ऑफ बांग्लादेश द्वारा किए पोस्ट में कहा कि बांग्लादेशी सरकार का नियंत्रण संभालते के साथ ही मुहम्मद यूनुस ने कथित तौर पर इस आंतकवादी के साथ-साथ 100 से ज्यादा अन्य लोगों को जेल से रिहा करवाने में मदद की थी। वीडियो में रहमानी कहता है कि अगर मैं सत्ता में होता तो ब्लॉगर्स को बचाना संभव नहीं होता। इसीलिए आवामी लीग ने मुझे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, ये ब्लॉगर्स बच नहीं सकते हैं, जब तक कि वे सभी मर नहीं जाते हैं।
वीडियो में रहमानी ये भी कहता है कि जब मुझसे जेल में कैदियों ने पूछा अब अगले महीने कौन मारा जाएगा। तब मैंने कहा कि किसी को हर महीने मत मारो। जेल में हर कोई मुझसे पूछता रहता था कि शेख अगला कौन होगा। तब मैं उनसे कहता था कि इंतजार करो, समय के साथ जान जाओगे। जो भी अल्लाह या उनके संदेशवाहक प्रॉफेट मुहम्मद की बेअदबी करेंगे, उन्हें इस दुनिया में जीने का कोई हक नहीं है। इसके बारे में कुरान में स्पष्ट लिखा है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की इस्लामिक कट्टरपंथी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर लगातार चुप्पी साधे हुए हैं। वे माहौल को सामान्य बता रहे हैं, लेकिन, आए दिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।