श्रीश्याम बाबा के भजनों पर
गोरखपुर
हजारों की संख्या में जुटे श्यामभक्त
लोगों ने खूब लिया कृष्णा अग्रवाल के भजनों का आनंद
गोरखपुर। श्री संकट मोचन कालीबाडी मंदिर मे श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा श्रीश्याम कृष्ण एकादशी के पावन अवसर पर अरदास कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन मे श्याम बाबा का भजन संध्या के कार्यक्रम मे अंतरराष्ट्रीय गायकार कृष्णा अग्रवाल कोलकाता वाले के द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया। श्याम बाबा तेरा ही सहारा, हम सबके भाग बीतता श्याम बाबा सहित दर्जनों भजनों पर हजारों श्रद्धालुओं ने तालियों की गूंज से पूरा माहौल भक्ति में हो गया।
इसमे प्रमुख रूप से महंत रवीन्द्र दास जी महाराज, आदित्य केडिया, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबु), अरूण टंडन, अक्षय अग्रवाल, राजकिशोर गुप्त, लक्षमी जायसवाल, अमन वैश्य, अभिषेक सागर, उपेंद्र बाबा, हरेंद्र बाबा,दीपक बाबा,जितेंद्र बाबा,आशीष गुप्ता, रोहीत सहीत प्रमुख लोग उपस्थित रहे।